Introduction

नमस्कार! हनुमत निधि वैदिक संस्थान(Hanumat Nidhi Vedic Sansthan) में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है| आप इस Web portal पर, अपने जीवन से जुड़े विभिन्न सवालों के जवाब पा सकते हैं, धार्मिक सलाह और परामर्श हमारे विद्वान् वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं|

वर्तमान समय के परिदृश्य को देखते हुए इस Website का निर्माण किया गया है, आज कि इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम जीवन जीना ही भूल गए हैं| हमारी दिनचर्या इतनी जटिल हो गयी है कि कभी कभी विभिन्न प्रकार की सामान्य परिस्थितियों में भी हम यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि हमें क्या करना चाहिए या क्या नहीं, जिससे हमारा जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहे| हनुमत निधि वैदिक संस्थान इस दिशा में एक प्रयास है, जिसमें हम आपकी परिस्थियों को समझते हैं और फिर वैज्ञानिकता के साथ ज्योतिष के माद्धयम से आपको ऐसे उपाय बताते हैं या फिर यह कह लें कि हम आपको निर्णय लेने और कर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे आपका जीवन सुखमय हो जाये|

आशा है कि हनुमत निधि वैदिक संस्थान( Hanumat Nidhi Vedic Sansthan) समग्र विश्व में शांति समृद्धि लाने और मनुष्य को इश्वारोंमुखी बनाकर निरंतर प्रगति करने में सहायक सिद्ध होगी. ॐ.