हनुमत निधि वैदिक संस्थान, समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करके समाज के सभी वर्गों में बिना किसी भेदभाव के मनुष्य में चारित्रिक उत्थान के द्वारा समस्त विश्व का कल्याण करने कि दिशा में हमेशा से ही तत्पर रहा है|
विभिन्न धार्मिक कार्यों जैसे कीर्तन, भजन, यज्ञ, हवन, पाठ, ज्योतिष, कर्मकांड आदि तथा भजन के माध्यम से जनहित में लोगों का सामाजिक , मानसिक , नैतिक , चारित्रिक , बौद्धिक , शैशिक एवं शारीरिक विकास करना भी संस्था का उद्देश्य रहा है|
ज्ञान विज्ञान हो, वैदिक कर्मकांड हो, चिकित्सा हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र भारत भूमि हमेशा से ही विश्व गुरु रहा है| अपनी संस्कृति, विचार, और परम्पराओं के प्रचार प्रसार कि व्यवस्था करना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना, संस्था के मुलभुत उद्दश्यों में शामिल है ताकि इनका संरक्षण किया जा सके|